अखिलेश यादव ने किया ऐलान- UP का विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से यह जानकारी दी गई है। अखिलेश ने यह भी कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा (SP) और रालोद (RLD) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। पीटीआई के साथ साक्षात्कार में अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
अखिलेश अभी आजमगढ़ से सांसद और यूपी चुनाव में सीएम पद का चेहरा हैं। चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपीएल) के साथ चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे गए सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस गठबंधन से कोई समस्या नहीं है। अखिलेश ने कहा कि चुनाव में पीएसपीएल यदि उनके साथ आती है तो उसे और उसके उम्मीदवारों को उचित सम्मान दिया जाएगा।
शनिवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने भगवा पार्टी पर अपने चुनावी वादे पूरा न करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि पिछले विस चुनाव में भाजपा ने किसानों के लिए जो वादे किए थे, उसे उसने पूरा नहीं किया। वह अपने चुनावी घोषणापत्र को भूल गई। भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। राज्य के किसान अब पूछते हैं कि उनकी आय कब दोगुनी होगी? अखिलेश ने यूपी सरकार पर गन्ना किसानों का भुगतान समय पर न करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें…
- दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, LPG के दामों में भी हुआ इजाफा
- शिवपाल यादव ने कहा- हक मिले तो सपा में वापसी को तैयार हूं
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…