October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गाजीपुर : चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, छह लोगों की मौत

six people died
  • गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच -31 गाजीपुर-भरौली मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े हैं

गाजीपुर : यूपी के गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव की चट्टी पर सुबह आठ बजे चाय की दुकान में एक ट्रक बेकाबू होकर घुस गया। इस घटना में कुचलकर छह लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 की मौत इलाज के दौरान हो गई।  घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को मौके से पकड़ लिया, इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर उपचार के लिए भेजा। दुर्घटना में घायल अन्य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। गुस्साए ग्रामीण एनएच -31 गाजीपुर-भरौली मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। पुलिस स्थिति को सामान्य करने और आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने में जुटी है। उधर, सूचना मिलते ही डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह मौके पहुंचे और लोगों को समझाकर हालात को काबू करने में जुटे हैं।

बताया जाता है कि यह घटना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के बाहर चट्टी पर एक चाय की दुकान पर घटी। मंगलवार 2 नवंबर की सुबह आठ बजे भरौली की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर मरने वालों में जीयनदासपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम(45), सत्येंद ठाकुर (28) का नाम शामिल है, जिनकी मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चंद्रमोहन राय और श्याम बिहारी सहित तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां इलाज के दौरान अहरौली निवासी चंद्रमोहन राय (45) और श्याम बिहारी कुशवाहा (35) की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!