April 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विराट कोहली की बेटी को मिली ऑनलाइन रेप की धमकी, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

Virat Kohli

पिछले महीने दुबई में भारत और पाकिस्तान (INDvsPAK) के बीच हुए T-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत की हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी को भेजे गए नोटिस में ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। DCW ने नोटिस में पुलिस उपायुक्त से उन्हें एफआईआर की एक कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आठ नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।

ANI के मुताबिक, “INDvsPAK मैच के बाद विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर DCW ने स्वत: संज्ञान लिया। DCW ने पुलिस कमिश्नर से उन्हें FIR की एक कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल्स, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आठ नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।”

रअसल मैच में हार के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 10 महीने की बेटी को एक ट्वीट के जरिए रेप की धमकी गई, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस घटना ने उन लोगों का भी ध्यान खींचा है, जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी कोहली के उस मैसेज के जवाब में थी, जिसमें T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद शमी पर धार्मिक भेदभाव की आलोचना की गई थी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

 

error: Content is protected !!