विराट कोहली की बेटी को मिली ऑनलाइन रेप की धमकी, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

पिछले महीने दुबई में भारत और पाकिस्तान (INDvsPAK) के बीच हुए T-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत की हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को ट्विटर पर बलात्कार की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी को भेजे गए नोटिस में ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। DCW ने नोटिस में पुलिस उपायुक्त से उन्हें एफआईआर की एक कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आठ नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।
DCW takes suo-motu cognisance on reports of online rape threats to Virat Kohli's 9-month-old daughter following INDvsPAK match. DCW asks Dy Commissioner of Police to provide them with a copy of FIR, details of accused identified & arrested, detailed action taken report by Nov 8. pic.twitter.com/InKIhgldBj
— ANI (@ANI) November 2, 2021
ANI के मुताबिक, “INDvsPAK मैच के बाद विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर DCW ने स्वत: संज्ञान लिया। DCW ने पुलिस कमिश्नर से उन्हें FIR की एक कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल्स, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आठ नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।”
रअसल मैच में हार के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 10 महीने की बेटी को एक ट्वीट के जरिए रेप की धमकी गई, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस घटना ने उन लोगों का भी ध्यान खींचा है, जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमकी कोहली के उस मैसेज के जवाब में थी, जिसमें T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद शमी पर धार्मिक भेदभाव की आलोचना की गई थी।
यह भी पढ़ें…
- महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री Anil Deshmukh की आज कोर्ट में होगी पेशी
- अयोध्या नगरी में 12 लाख दीये जलाएगी योगी सरकार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…