October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सूर्यवंशी फिल्म ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई

फिल्म सूर्यवंशी

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी लोगों को खासी पसंद आ रही है। फिल्म ने लोगों को दीवाना बना दिया है। रोहित शेट्टी की फिल्म ने सिनेमाघरों में फिर से जान फूंक दी है। फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही 50 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। तीसरे दिन भी फिल्म ने कमाई की रफ्तार जारी रखी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और इस तरह से फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

फिल्म सूर्यवंशी

फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन यानी कि शुक्रवार (5 नवंबर) को करीब 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार, 6 नवंबर) करीब 25 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म की कमाई में हल्की से गिरावट हुई लेकिन फिल्म की कमाई रविवार (7 नवंबर) को फिर से ऊपर आ गई। अक्की और कैट की फिल्म ने तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

इस हिसाब से फिल्म रिलीज होने के महज तीन दिन में ही 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच गई है। फिल्म 100 करोड़ी होने से महज 20 करोड़ रुपये कम है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही बता दिया था कि रविवार का दिन अक्षय की फिल्म के लिए शानदार बीतेगा और फिल्म 27-28 करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस कर सकती है।

अगर बात सूर्यवंशी फिल्म की करें तो इस फिल्म में कई बड़े चेहरे हैं। इनमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ जैसे जाने माने नाम शामिल हैं। ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है और इससे पहले रोहित ने सिंघम और सिंबा के जरिए लोगों को एंटरटेन किया था। फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!