April 17, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम मोदी बने Twitter पर दुनिया के दूसरे सबसे प्रभावशाली शख्सियत

पीएम मोदी

नई दिल्ली : कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रैंडवॉच द्वारा की गई वार्षिक रिसर्च के मुताबिक टेलर स्विफ्ट ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली शख्सियत के रूप में सामने आई हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) दूसरे नंबर पर हैं। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस साल सबसे प्रभावशाली शख्सियत प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट बनीं हैं, सोमवार को जारी हुई ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की इस सूची में दूसरा स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है।

दायें हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है।अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस सूची में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं।

सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल करने की कंपनी ने बताई ये वजह

कंपनी की ओर से कहा गया है कि सचिन लगातार कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाते रहे हैं। इसके अलावा वह कई आवश्यक मुद्दों को लेकर भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराते रहे हैं। इसके अलावा उनके सहयोगी ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियान के चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ी है। इसी के चलते उन्हें इस लिस्ट में 35वें नंबर पर स्थान दिया गया है।

भारत के पूर्व कप्तान, राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वह अब एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े हुए हैं और उन्हें 2013 में दक्षिण एशिया का राजदूत नियुक्त किया गया था। सचिन तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल में कई पहलों का समर्थन किया है।

इस लिस्ट में निक जोनस, निकी मिनाज, बेयॉन्से, लुइस टॉमलिंसन, ब्रूनो मार्स, लियाम पायने और ताकाफुमी होरी को भी शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 61 फीसदी पुरुष हैं जबकि 39 फीसदी महिलाएं हैं। वहीं इस लिस्ट में 67 फीसदी लोग अमेरिका से हैं वहीं 13 फीसदी लोग ब्राजील से है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

 

error: Content is protected !!