देवरिया : पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु नवीन समय-सारणी जारी

KC न्यूज़ : देवरिया
जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल बहादुर जैसवार ने बताया है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे समस्त वर्गों हेतु छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र हित में समुचित अवसर प्रदान करते हुए छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारण हेतु द्वितीय चरण की नवीन समय-सारणी जारी की गयी है।
छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किए जाने की तिथि पूर्वदशम (9-10 कक्षाओं) हेतु 19 नवंबर तथा दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 30 नवंबर तक निर्धारित है।आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र / छात्राओं द्वारा वाछित संलग्नको सहित संस्था / विद्यालय में जमा करने की तिथि पूर्वदशम हेतु आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम् 22 नवम्बर, 2021 तक तथा दशमोत्तर हेतु आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 02 दिसम्बर, 2021 तक निर्धारित है।
छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना द्वारा समस्त वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्थाओं में जमा करने की तिथि पूर्वदशम हेतु 23 नवंबर तथा दशमोत्तर हेतु 03 दिसंबर तक निर्धारित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि अन्तिम तिथि का इन्तजार न करते हुए समस्त पूर्वदशम / दशमोत्तर संस्थाओं समस्त वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर द्वितीय समय सारणी के अनुसार आनलाईन आवेदन करते हुए सम्बन्धित अभिलेख अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करते हुए अपनी संस्था में जमा करें और संस्था अभिलेखों का मिलान करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें…
- जबलपुर में कांग्रेस MLA के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी की
- देवरिया: 12 नवम्बर को पथरदेवा में होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: बीईओ
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…