July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Neetu Kapoor ने पूरी की ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग

नीतू कपूर

दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि नीतू करीब 7 साल बाद इस मूवी से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगे।

Neetu Kapoor

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपने मेक-अप रूम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इससे उन्हें दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली है।

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कही ये खास बात

63 वर्षीय नीतू कपूर ने लिखा, ”आखिरकार ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी की। फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।”

ये स्टार्स भी मूवी में आएंगे नज़र

पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा दमदार अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में मनीष पॉल और प्रजाक्ता कोहली भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!