November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आस्ट्रेलिया पहली बार बना टी20 वर्ल्ड चैंपियन

आस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : आइसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से दुबई में हुआ। टास कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी।न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 85 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने हाफ सेंचुरी लगाई तो वहीं मिचेल मार्श ने 77 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 18.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत तक पहुंचाया। यह पहली बार है जब आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप खिताब जीता।

टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाकर 173 रन का टारगेट दिया। कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और ओपनर डेविड वॉर्नर की अहम भूमिका रही। मार्श ने नाबाद 77 और वॉर्नर ने 53 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप दिला दिया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!