पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है और इसको फिर से बनाया गया है। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये रेलवे में बदलाव को दिखाता है। वहीं उन्होंने नाम बदलने को गोंडवाना इतिहास से जोड़ा।
भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक है, कितना उज्जवल है इसका प्रतिबिंब भोपाल के इस भव्य रेलवे स्टेशन में जो भी आएगा उसे दिखाई देगा। पीएम ने कहा, इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का ना केवल पुनर्विकास किया गया है बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति का नाम इस स्टेशन से जोड़ने से इसका महत्व भी बढ़ गया है। रेलवे का गौरव अब गोंडवाना के गौरव से जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…