April 17, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी

सपना चौधरी

लखनऊ : सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी ने अपनी पहचान हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर के रुप में ही नहीं बनाईं, बल्कि, सिंगर के रुप में बनाई हैं। लेकिन अब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) पर अपने फैंस का दिल तोड़ने का आरोप लगा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी

राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये गिरफ्तारी वारंट सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) पर एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों को उनका पैसे वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को जारी हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) के खिलाफ ये वारंट जारी किया है। बता दें, इस मामले में अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी।

सपना चौधरी

क्या है पूरा मामला जानिए

खबरों के मुताबिक, 14 अक्टूबर 2018 को दरोगा फिरोज खान ने इस मामले की एफआईआर थाना आशियाना में दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था। बता दें, यह मामला 13 अक्टूबर 2018 पहले का है। मुकदमे में आरोप था कि सपना चौधरी को स्मृति उपवन में कार्यक्रम पेश करना था। इसके लिए 300 रुपए प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे।

sapna choudhary

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) का कार्यक्रम देखने के लिए स्मृति उपवन मेंहजारों की संख्या में दर्शक आए थे, लेकिन जब सपना रात 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का धन वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया था। हालांकि, उन्हें पैसे वापस नहीं किए गए। अदालत इस प्रकरण में मामला खत्म करने के अनुरोध वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) की याचिका को पहले ही खारिज कर चुकी है। अब सपना चौधरी समेत अन्य सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट आरोप तय करेगी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!