बारिश से कोहराम, आंध्र प्रदेश में 25 की मौत
नई दिल्ली : आंध प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश से कोहराम मचा हुआ है। तेज बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से आंध्रप्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं तमिलनाडु में 9 लोगों की जान गई है। राहत एवं बचाव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की 17 टीमें जुटी हैं। शनिवार को वर्षा की तीव्रता में कमी आई लेकिन लोगों को मामूली राहत मिली है।
वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं अग्निशमन सेवा कर्मियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कम से कम 64 लोगों की जान बचाई है। शनिवार को बारिश में जरूर कमी आई है, लेकिन कई जगहों पर पानी इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
#WATCH | Karnataka: A biker had a narrow escape after he swept away while crossing a flooded road in Tumakuru pic.twitter.com/qbNqefsBnD
— ANI (@ANI) November 20, 2021
जानकारी मिली है कि कुल 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं प्रभावित राज्यों में सड़कों को भी भारी नुकसान हो चुका है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक लोगों के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जगन से की फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…