लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत
लखनऊ : केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया इसके बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की आज लखनऊ में महापंचायत हो रही है जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। लखनऊ के बंगला बाजार के इको गार्डन पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है।
इस महापंचायत का एजेडा MSP गारंटी कानून, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और किसानों की समस्याओं के साथ महंगाई के मुद्दे भी होंगे। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रात भर ट्रेन और बसों के जरिए किसान लखनऊ पहुंचते रहे। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर की हालत तो ऐसी थी कि ट्रेन में किसानों के बैठने की जगह तक नहीं थी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी के इको गार्डन में होने वाली सभा की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा से महीनों पहले बनाई गई थी। एसकेएम ने रविवार को दिल्ली में एक बैठक में तारीख पर टिके रहने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री की आश्चर्यजनक घोषणा के बावजूद किसान नेताओं ने कहा है कि जब तक संसद में तीन विवादास्पद कानूनों को औपचारिक रूप से निरस्त नहीं किया जाता है, तब तक प्रदर्शनकारी हिलेंगे नहीं। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की वैधानिक गारंटी के लिए भी संकेत दिया है और बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेना जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…