April 28, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Pathankot में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट

Pathankot

पठानकोट में सेना के कैंप के समीप ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोट सेना कैंप के त्रिवेणी गेट के नजदीक हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से विस्फोट की जांच की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। विस्फोट स्थल पर सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं।

हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी

इलाके के सभी नाको पर सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है। विस्फोट की जगह पर ग्रेनेड के कुछ हिस्से मिले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सेना कैंप के इस गेट पर बाइक से आए अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फेंकने की यह घटना उस समय हुई जब इलाके में एक बारात जा रही थी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!