September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

न्यूजीलैंड को भारत ने पहली बार टी20 में किया क्लीन स्वीप

India Vs New Zealand

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम को टी20 में भारत से पहली बार क्लीन स्वीप मिली है।  हालाँकि न्यूजीलैंड पहले ही भारत को टी20 में दो बार क्लीन स्वीप कर चुका है। राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच और रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनने के बाद यह पहली सीरीज खेली गई है।

भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे मैच में 184 रनों का लक्ष्य दिया है । न्यूजीलैंड टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। आज का मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था। रोहित की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा तो शुरुआत के दोनों मैच जीतकर ही कर लिया था।

India Vs New Zealand

तीसरे मैच में भारत ने भी टीम में कुछ बदलाव किए थे। न्यूजीलैंड टीम में आखिरी मैच में कप्तान मिशेल सेंटनर को बनाया गया। टी20 सीरीज के दोनों ही मैचों में हार का सामना कर चुकी न्यूजीलैंड टीम आज भी कोई कारनामा नहीं कर सकी।  भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए, जिनमें इशान किशन और युजवेंद्र चहल की टीम एकादश में  वापसी हुई।

रोहित शर्मा और इशान ने पारी की अच्छी शुरुआत तो कर दी थी, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने पर भारतीय प्रसंशकों को झटका लगा। भारत ने पूरे 20 खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना दिए।  न्यूजीलैंड टीम के लिए पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाडी बहुत कम रनों पर अपना विकेट गंवाते चले गए।  लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 17.2 ओवर में 111 रन बनाए।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!