राष्ट्रपति ने कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से किया सम्मानित

भारतीय वायु सेना के पायलट ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए एक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया।
इसके साथ ही मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के लिए शौर्य चक्र (मरणोपरांत) दिया गया, जिसे उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां सरोज ढौंडियाल ने प्राप्त किया। मेजर विभूति जिस ऑपरेशन में शहीद हुए उसमें उन्होंने पांच आतंकवादी मारे गए और 200 किलो विस्फोटक बरामद किया गया।
#WATCH | Delhi: Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal’s wife Lieutenant Nitika Kaul and mother Saroj Dhoundiyal receive his Shaurya Chakra (Posthumous) for an operation in Jammu and Kashmir in which five terrorists were killed and 200 kg explosives were recovered. pic.twitter.com/0TmNwgBQ3b
— ANI (@ANI) November 22, 2021
वहीं जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान ए++ श्रेणी के आतंकवादी को मारने के लिए नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया गया। उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…