July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

PM मोदी 25 नवंबर को करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ग्रेटर नोएडा : राज्य के पांचवें अंतरराष्ट्रीय एयपोर्ट में विकसित होने वाले जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है, इस सिलसिले में शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम जेवर पहुंचने वाले हैं। गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ सरकार की अहम बुनियादी परियोजनाओं में से एक है।

अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस समारोह को ध्यान में रखते हुए रोही गांव में चार हेलिपैड, नौ पार्किंग की जगहें, 30 गेट और प्रर्दर्शनी एवं वीआईपी लाउंज बनाए गए हैं। वाईआईडीए के सीईओ अरुण वीर सिंह ने रविवार को टीओआई से कहा, ‘शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 नवंबर को रोही गांव का दौरा करेंगे। वह तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं। हमारी तैयारी इस समारोह को भव्य रूप देने की है। यहां पर कार्य करीब 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।’

अधिकारी ने बताया कि सीएम के दौरे के समय उन्हें एयरपोर्ट, होलोग्राम, प्रदर्शनी गैलरी, मास्टर प्लान एवं लाउंज का डिजाइन दिखाया जाएगा। गत शुक्रवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने निर्माण स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!