July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, बसपा MLA वंदना सिंह भाजपा में शामिल

अदिति सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रायबरेली सदर से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को अदिति सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अदिति सिंह के अलावा बसपा विधायक वंदना सिंंह ने भी बीजेपी ज्वॉइन की है।

बता दें, पिछले लंबे समय से अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। अदिति सिंह के बगावती तेवरों को देखते हुए लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी का दामन थामेंगी। आखिरकार उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर में दिख रही थीं। वहीं, कई मौकों पर बीजेपी सरकार की नितियों की सराहना भी की है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने अदिति सिंह को नोटिस भी थमाया था।

पिछले दिनों अदिति सिंह ने साफ कह दिया था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और उनकी टीम का हिस्सा बनकर अपनी विधानसभा के लिए ज्यादा बेहतर कर सकूंगी। बसपा विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी ज्वॉइन की बीजेपी अदिति सिंंह के साथ ही बीएसपी की आजमगढ़ विधायक वंदना सिंह और राकेश प्रताप ने भी बीजेपी ज्वॅाइन कर ली है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!