December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : पराली जलाये जाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए प्रभावी अंकुश लगाया जाना करायें सुनिश्चित

kc news
  • पराली जलाये जाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए प्रभावी अंकुश लगाया जाना करायें सुनिश्चित

KC News : देवरिया

जनपद में 11 स्थानों पर पराली जलाये जाने की घटना प्रकाश में आयी है। पराली जलाये जाने से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन०जी०टी०) द्वारा काफी गम्भीरता से लिया जा रहा है और अपने विभिन्न आदेशों के माध्यम से इस पर प्रभावी रोक लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।

उक्त के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट / समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने समस्त फील्ड स्टाफ यथा राजस्व लेखपाल / बीट पुलिस अधिकारियों एवं अन्य फील्ड कर्मचारियों को सक्रिय कर क्षेत्र में पराली जलाये जाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित करायें, साथ ही यदि बिना रीपर वाली कम्बाइन मशीनों द्वारा यदि फसलों की कटायी की जा रही है तो उसे तत्काल सीज़ करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध भी सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!