देवरिया : जनपद के 212 ग्राम पंचायतों में प्रशासन जनता के द्वार (ग्राम समाधान दिवस) का हुआ आयोजन

KC News : देवरिया
ग्राम स्तर पर ही जन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा की गयी अभिनव पहल के तहत जनपद के सभी 16 ब्लाकों के 212 ग्रामों पंचायतों में प्रशासन जनता के द्वार(ग्राम समाधान दिवस) का आयोजन किया गया। अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे।
ग्राम समाधान दिवस पर कुल 819 मामले आये, जिनमें 645 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। 174 मामले अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर इनके समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया गया। राजस्व विभाग से 177 , विकास विभाग से 530, पुलिस विभाग के 9 मामले तथा अन्य विभागों से जुड़े 103 मामले आए।
यह भी पढ़ें…
- क्या अखिलेश व जयंत की दोस्ती रंग लाएगी?
- राकेश टिकैत : 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…