December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में 22/01/2022 को आयोजित किया जायेगा महिलाओं हेतु विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत

देवरिया

KC News : देवरिया 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में वैवाहिक विवाद से संबंधित विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन दिनांक 22.01.2022 को जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में आयोजित किया जाना हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव तहरीम खान द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत के संबंध में प्री-लिटिगेशन हेल्पडेस्क परिवार न्यायालय के समक्ष स्थापित किया गया हैं।

जिस क्रम में अधिवक्तागण, वादीकारीगण एवं अन्य आमजनमानस को उक्त लोक अदालत के बारें में विस्तारपूर्वक बताये हुये पम्पलेट बॉटा गया। उन्होंने कहा कि उक्त लोक अदालत की सफलता हेतु दिनॉंक 02.12.2021 दिन वृहस्पतिवार को प्रथम बैठक आहूत की जानी हैं जिसमें घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, विदाई, विवाह-विच्छेद व अन्य छोटे-मोटे मामलों पर व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

इस दौरान सचिव द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के मध्य विभिन्न कारणों से उत्पन्न हुए वैवाहिक विवाद माने जाते हैं पति अथवा पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं। प्रार्थना पत्र विवाद का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी, प्रार्थिनी तथा विपक्षी का नाम, पता, फोन नं0, फोटोग्राफ एवं पहचान पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। प्रार्थना पत्र देने के बाद कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के द्वारा विपक्षी को नोटिस भेजकर उसे बुलाया जायेगा और उक्त लोक अदालत के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा पक्षों को समझा बुझाकर समझौता कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!