जेवर एयरपोर्ट का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर को) जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस जेवर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य जारी है और उम्मीद है कि इसे 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बन जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जाएंगे। यूपी पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा। यूपी में लखनऊ, बनारस, कुशीनगर, जेवर और अयोध्या ये पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण में करीब 8,914 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यहां से सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होने लगेगी। शुरुआत में जेवर हवाअड्डे पर दो हवाईपट्टियां चालू होंगी। इस हवाईअड्डे के विकास का ठेका ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को दिया गया है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर बताया कि 25 नवंबर भारत और उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक प्रमुख दिन है। दोपहर 1 बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना से वाणिज्य, कनेक्टिविटी और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जेवर हवाईअड्डा उत्तर भारत के लिए एक प्रवेश-द्वार साबित होगा और इससे उत्तर प्रदेश की सूरत ही बदल जाएगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…