देवरिया : डीएम ने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों को दी जाएगी ईवीएम और वीवीपीएटी सहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी
KC NEWS| देवरिया
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में 4 एलईडी मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये वाहन जनपद के सभी 2733 मतदान केंद्रों, प्रमुख स्थलों, चौराहों एवं हाट बाजारों पर रोस्टरवार पहुंचेंगी। वहां इसके जरिए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
वोट भविष्य चुनने का अधिकार है : डीएम
मौके पर डीएम ने अपने संदेश ने कहा कि वोट भविष्य चुनने का अधिकार है। वोटरों के पास मतदान की प्रक्रिया के सम्बंध में सभी जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से आज चार एलइडी जागरुकता वाहनों को रवाना किया गया है, जो देवरिया सदर, पथरदेवा, भाटपाररानी और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। साथ में दो मास्टर ट्रेनर भी रहेंगे जो ईवीएम और वीवीपेट की जानकारी देने के साथ -साथ मतदान की प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विधानसभाओं के 2733 मतदेय स्थलों को कवर किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) कुँवर पंकज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, वरिष्ठ सहायक राकेश प्रकाश एवं वरिष्ठ सहायक विजय कुमार पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राहुल गंगवार ने अपना दल (एस) की ली सदस्यता
- ट्रैक्टर रैली के बहाने किसानों को साधने में जुटी भाजपा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…