July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Rakesh Tikait ने ओवैसी को बताया ‘बेलगाम सांड़’

Rakesh Tikait

हैदराबाद : भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया है। ओवैसी के गृहक्षेत्र हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि “हैदराबाद का एक बेलगाम सांड़” भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतने में मदद करता है। टिकैत का साफ इशारा बीजेपी की तरफ था। टिकैत के बयान पर अभी तक ओवैसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की तेलंगाना इकाई की ओर से यहां आयोजित ‘महा धरना’ में टिकैत ने कहा, ‘एक आपके यहां का बेलगाम नाड वाला सांड तो आपने छोड़ दिया है, वो बीजेपी की मदद करता घूम रहा है, उसको यहीं बांधो। वो देश में बीजेपी की सबसे बड़ी मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वो बोलता कुछ और है और उसका मकसद कुछ और है। उसकी जांच कर लेना, उसको यहीं बांधो और हैदराबाद तथा तेलंगाना से बाहर मत जाने दो। वो वहां पर जाएगा तो बीजेपी की मदद करता है और ये पूरे देश को पता है। उनको बांध कर रखो यहां पर बेलगाम सांड है। वो ज्ञान कुछ और देगा, वो तोड़ फोड़ के काम करते हैं। ए और बी टीम हैं दोनों। आप ये आंदोलन चलता रहेगा।’

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!