दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली : स्मार्टफोन मेकर कंपनी ZTE ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZTE Axon 30 Ultra के Aerospace Edition को लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है, जिसमें 18GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में तीन 64MP के कैमरे और एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा।
जानिए क्या है कीमत
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition को चीन में लॉन्च किया गया है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत CNY 6,998 यानि लगभग 81,700 रुपये है। जबकि इसके रेग्यूलर मॉडल में 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 4,698 यानि करीब 54,800 रुपये है। यह स्मार्टफोन चीन में 4 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
जबरदस्त फीचर्स से है लैस
ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition में 8GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज दी गई है. यानि इस स्मार्टफोन में यूजर्स अत्यधिक मात्रा में डाटा रख सकते हैं। इसमें 6.67 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है और इसमें सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया : डीएम ने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राहुल गंगवार ने अपना दल (एस) की ली सदस्यता
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…