कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई ‘टेंशन’, शीर्ष अधिकारियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी
नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बाद दुनियाभर की सरकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का ये नया वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा घातक और संक्रामक है। भारत में हालांकि अभी तक इस नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट और देश में टीकाकरण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम मोदी अहम निर्देश दे सकते हैं।
नए वेरिएंट को WHO ने दिया ‘ओमिक्रॉन’ नाम
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की और नए वेरिएंट को ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ माना है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…