July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दिल्‍ली : पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया

Congress MLA Asif Mohammad Khan arrested

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के कर्मचारियों को बेरहमी से पीटते और गाली देते हुए दिखे कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को शाहीन बाग इलाके में एमसीडी कर्मचारियों को गाली देने और मारपीट करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, खान द्वारा की गई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वीडियो में मोहम्मद आसिफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के कर्मचारियों को बेरहमी से पीटते और गाली देते हुए दिख रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले पूर्व कांग्रेस विधायक ने अपने बचाव में कहा कि, “कुछ लोगों ने मेरे घर के बाहर लगे होर्डिंग और पोस्टर हटाए थे, इससे हम खफा हो गए। इसलिए उन्हें सबक सिखाया।”

बताया जा रहा है कि, घटना के समय खान के साथ कुछ और लोग भी थे। पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं, जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दिख रहा है कि खान ने बेंत लेकर एसडीएमसी कार्यकर्ताओं को मारा। उस इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ओखला इलाके में कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आज ही कुछ देर पहले दिल्ली पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा, “हमने एक वायरल वीडियो के संबंध में मोहम्‍मद के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्‍हें कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया, जिन्होंने उनके घर के बाहर पोस्टर हटाया था। अब मोहम्मद की गिरफ्तारी हो गई है।”

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!