October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लखनऊ : बेरोजगार युवा राजस्‍थान से पहुंचे लखनऊ, क्या हैं प्रमुख मांगें

लखनऊ

लखनऊ : राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगारों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय की तरफ कूच किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में वे राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आश्वासन के बाद यहां से हटे। हालांकि उन्‍होंने कांग्रेस नेतृत्‍व से साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे राजस्‍थान नहीं लौटेंगे।

अपनी मांगों को लेकर इको गार्डन में उपेन यादव ने किया अनशन शुरू कर दिया है। यहां प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि अपनी मांगें पूरी होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इससे पहले 45 दिनों तक उन्‍होंने राजस्थान में धरना दिया।

मांगों को लेकर धरना देने की तैयारी

रीट अभ्यर्थियों की तैयारी लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना देने की थी। बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थी कांग्रेस महासचिव व यूपी प्राभारी प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन, प्रियंका के लखनऊ में न होने के कारण उन्हें राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मुकालात करवाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद उन्हें ईको गार्डन स्थित धरनास्थल भेज दिया गया है।

रीट अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार नियोजन प्रक्रिया में लेट हो रहा है। ऐसे में हमारी मांगें जब तक नहीं मानी जाती हैं, तब तक हमारा धरना चलता रहेगा। प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तब तक कांग्रेस कार्यालय के सामने से अनशन समाप्त नहीं किया जाएगा। राजस्थान से आए अभ्यर्थियों की मांग है कि रीट 2021 में 50,000 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाए। साथ ही, यह भी मांग है कि 2013 की नर्स भर्ती के शेष बचे पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!