July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- ‘मैं बाबा साहेब अंबेडकर के समान

ओपी राजभर

जालौन : भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए खुद की तुलना बाबा साहेब अंबेडकर से कर डाली है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे देश में दूसरे ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने सरकार में रहते हुए भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।

ओपी राजभर ने कहा, मुझसे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ही इकलौते ऐसे मंत्री थे जिन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भी कोई पद की लालसा नहीं थी। मेरी भी कोई पद की लालसा नहीं है ना ही सीटों के बंटवारे पर अखिलेश यादव से कोई गठबंधन हुआ है।

ओपी राजभर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने संसद में कृषि बिल रद्द किए जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों के हित में बिल को लाती तो उन्हें इस कानून को संसद में वापस नहीं करना पड़ता। यह बात उन्होंने जालौन के उरई में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बिल की संसद में रद्द किए जाने से किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान वापस नहीं आ जाएंगे। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और है।

सरकार बनेगी तो जातिगत जनगणना करेंगे 

वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी से हुए गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि हमारा गठबंधन सीटों पर नहीं बल्कि जातिगत जनगणना को लेकर हुआ है। ओपी राजभर ने कहा कि जब सरकार बनती है तो इसकी जातिगत जनगणना की जाएगी। साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दों पर सपा से गठबंधन हुआ है। राजभर ने कहा कि वह किसी पद की लालसा में नहीं है। यदि उन्हें पद की लालसा होती तो वह मंत्री होते हुए भी भाजपा सरकार से अपना गठबंधन नहीं तोड़ते और ना ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!