वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ उठाए सवाल

नई दिल्ली : केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। कई मामलों में अपनी ही पार्टी की आलोचना करने वाले वरुण गांधी ने भर्ती प्रक्रियाओं में देरी, घोटालों और पेपर लीक के मुद्दों को उठाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) परीक्षा के पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों की आलोचना तेज कर दी है। युवाओं के सामने आने वाली बाधाओं पर प्रकाश डालते हुए वरुण गांधी ने कहा कि रेलवे ग्रुप डी के लगभग 1.25 करोड़ आवेदक दो साल से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?? pic.twitter.com/y64371G3aN
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 29, 2021
वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?”
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…