October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु नवीन समय सारणी जारी

छात्रवृत्ति

KC News : देवरिया

जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में समस्त वर्गो हेतु छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डेटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्र हित में समुचित अवसर प्रदान करते हुए छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारण हेतु नवीन समय सारणी जारी की गयी है।

मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने एवं मास्टर डाटा अपडेट करते हुए सीट, फीस, पाठ्यक्रम का प्रकार को डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करने हेतु तिथि 10 दिसम्बर 2021 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जनवरी 2022 तक, आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित संस्था/विद्यालय में जमा किये जाने की तिथि आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 17 जनवरी 2022 तक तथा छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थाओं में जमा किए जाने की तिथि 04 दिसम्बर 2021 से 24 जनवरी 2022 तक निर्धारित है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि अन्तिम तिथि का इन्तजार न करते हुए जनपद के समस्त दशमोत्तर संस्थाओं समस्त वर्ग के छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर समय सारणी के अनुसार आनलाइन आवेदन करते हुए संबंधित अभिलेख अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करते हुए अपनी संस्था में जमा करें और संस्था द्वारा अभिलेखों का मिलान करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!