November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : डीएम ने की आईजीआरएस सन्दर्भाे की समीक्षा

जिलाधिकारी
  • निस्तारण की कार्यवाही को समयबद्वता के साथ पूर्ण करने का दिया निर्देश
  • किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न आए, यह सभी अधिकारी करें सुनिश्चित-डीएम

KC News : देवरिया

किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में सन्दर्भ न आये, इसको विशेष रुप से ध्यान देते हुए निस्तारण की कार्यवाही को समयबद्वता के साथ पूर्ण करनी होगी तथा उसकी आख्या भी पोर्टल पर अपलोड किया जाना आवश्यक होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी अधिकारी या विभाग शिथिलता नही बरतेगें। जिस विभाग की शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में आयेगी, तो ऐसे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी और उस पर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन के गांधी सभागार में आईजीआरएस सन्दर्भाे के समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी बरहज एवं भागलपुर को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश उन्होने दिया। उन्होने कहा कि आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, शासन एवं उच्चाधिकारियों सहित सभी शिकायती संन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी सुनिश्चित करेगें। निस्तारण वास्तविक व गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिये। उन्होने अधिकारियों को सचेत करते हुए कडे निर्देश दिये कि निस्तारण की मात्र औपचारिकता नही पूर्ण होनी चाहिये, बल्कि सन्दर्भाे का समाधान वास्तविक रुप से गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करनी होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, डीसी एनआरएलएम विजय शंकर राय, डीआइओएस देवेन्द्र गुप्ता, ई0ओ0 नगरपालिका रोहित कुमार, डीपीआरओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!