खर्जरवा में खुला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, दी जाएगी रोजगार परख शिक्षा

- सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया उद्घाटन
KC NEWS | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कौशल विकास मिशन’ के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण केंद्र और रोजगार मेले का उद्घाटन मंगलवार को सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया। यूपी के जनपद देवरिया के खर्जरवा में खोले गए इस प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार परख प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत पलंबर सहित अन्य तकनीकि शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कौशल विकास मिशन’ की विस्तार से जानकारी दी।
मौके पर सीडीओ रवीन्द्र कुमार, जिला समन्वयक शोभनाथ, जिला प्रबंधक हेमन्त तिवारी, जय प्रकाश मौर्या, प्रशिक्षण प्रदाता बजरंगी सिंह और भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद शाही मौजूद रहे। सीडीओ ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले ड्रेस व पाठ्य सामग्री व प्रशिक्षण के बाद रोजगार व स्वरोजगार की जानकारी अपडेट कराया। बताया कि इस केंद्र पर प्लम्बर व अपैरल सेक्टर में प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इसका लोग लाभ उठाएं।
रोजगार मेले में 155 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
उधर, राजकीय आईटीआई देवरिया जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें बेरोजगार युवकों की भर्ती हेतु पुखराज, शिवशंकर सेवा संस्थान, गुडवकर सहित 22 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। इसमें 567 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 155 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया। चयनित प्रतिभागियों को सदर विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।