देवरिया : रुद्रपुर में उठी मीनि स्टेडियम बनाने की मांग

- डीएन इंटर कॉलेज रुद्रपुर में एकलव्य फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित है आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता
KC NEWS| यूपी के जनपद देवरिया के डीएन इंटर कॉलेज रुद्रपुर में एकलव्य फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन रुद्रपुर में मीनि स्टेडियम बनवाने की मांग उठी। यहां खिलाड़ियों संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्थानीय स्तर पर बच्चों को खेलने के लिए रुद्रपुर क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम की आवश्यकता है। इस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।
खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है : प्राचार्य
मुख्य अतिथि रामजी सहाय पीजी कालेज रूद्रपुर के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव हीरा निषाद व अध्यक्ष रमेश पासवान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अतः बच्चों को नियमित रूप से खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों का समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभायें निखरती रहें।
प्रतियोगिता के चौथे दिन वाराणसी की टीम ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को टाऊन क्लब बांसगांव गोरखपुर व स्पोर्ट्स क्लब वाराणसी के बीच खेला गया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं मार सकीं। मैच के आखिरी दौर में काफी संघर्ष के बाद बांसगांव के 12 नम्बर के खिलाड़ी मुहम्मद रजा ने एक गोल मारा, किन्तु पलक झपकते ही वाराणसी की टीम के 14 नम्बर के खिलाड़ी विनायक सिंह ने एक गोल तथा 8 नम्बर के खिलाड़ी सागर सिंह ने एक गोल करके 1 के मुकाबले 2 गोल से जीत हासिल कर लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामप्रवेश भारती, विजेन्द्र नारायण सिंह, डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह, अभय यादव, पंकज मणि, रमेश यादव, सभासद उपेन्द्र मास्टर, शशांक शुक्ला, इंद्रजीत यादव, सूरज गौड़, प्रतीक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में वीरेन्द्र अकेला व सहायक की भूमिका में प्रभात कुमार मिश्र तथा तुलसी कुमार निगम रहे।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…