July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विकास कार्यों का पर्दा उठाने में जुटे माननीय

देवरिया सदर विधायक
  • देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक ने पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र और कई सड़कों का किया लोकार्पण

KC NEWS| यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे माननीय अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का पर्दा उठाने में जुट गए हैं। यूपी के जनपद देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलई बेलवा में पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र भवन का जहां लोकार्पण किया, वहीं गौरीबाजार में कई सड़कों का लोकार्पण कर पर्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की, कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है।

सदर विधायक

गौरीबाजार में कई सड़कों की हुई मरम्मत

विधायक ने गौरीबाजार के रैश्री चौराहे, खरोह चौराहे, करमाजीतपुर में मुड़ीकटवा टोला व भटौली बुजुर्ग चौराहे पर सड़कों का लोकार्पण किया। इसमें भिस्वा रैश्री से विनायक चिलौना मार्ग 4 किलोमीटर लम्बी सड़क का विशेष मरम्मत, एसएनजीडी मार्ग के भटौली होते हुए कालावन सम्पर्क मार्ग 4 किलोमीटर लम्बी पिच सड़क, विधायक निधि से करमाजीतपुर में मुड़ीकटवा टोला रामहरी निषाद के घर से गोरख निषाद के घर तक सीसी सड़क व विधायक निधि से खरोह चौराहे पर सुरेन्द्र चाय की दुकान से अमरनाथ के घर तक सीसी सड़क का कार्य शामिल है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, प्रधान धर्मेश यादव, सोनालाल कनौजिया, पिंटू मद्धेशिया, अमरनाथ यादव, विजय सैनी, प्रिंस मोदनवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

तिलई बेलवा में पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ लोकार्पण

देवरिया विकास खण्ड सदर ग्राम पंचायत तिलई बेलवा में सदर विधायक ने पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सदर विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि सरकार महिलाओं के गर्भवती होने से लेकर बच्चा पैदा व उसके 6 वर्ष तक की आयु तक पोषण प्रदान करने और आने वाले भविष्य को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस केंद्र पर बच्चों के वजन हेतु इनफैण्टोमीटर, वजन मशीन एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध हैं। गांव में बच्चों को टेक होम राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

आंगनबाड़ी केंद्र भवन कार्यकत्री आशा मिश्रा को हस्तगत

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह भवन कुल 7.52 लाख रूपये में तैयार हुआ है, जिसमें 4.46 लाख रूप मनरेगा कन्वर्जेन्स 1.06 लाख रूपये ग्राम पंचायत के 15वां वित्त व 02.00 लाख रूपये बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया है। यह भवन कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत तिलई बेलवा द्वारा बनवाया गया है। उक्त आंगनबाड़ी केंद्र भवन को संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा मिश्रा को हस्तगत करा दिया गया है और कार्यकत्री व सहायिका मंशा देवी को निर्देशित किया गया कि उक्त केन्द्र पर आंगनबाडी से सम्बन्धित गतिवधियां आयोजित की जाए। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सदर  कृष्ण कान्त राय, क्षेत्रीय मुख्य सेविका उर्मिला राय, दिनेश मणि, ग्राम प्रधान तिलई बेलवा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत,  सतीश शाही,  अद्भुत शुक्ला ब्लाक टीए आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!