November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

69 हजार शिक्षक भर्ती: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी व अमित शाह का आभार व्यक्त किया

अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा- अपना दल (एस) की तरफ से मैंने हर जनसभा से लेकर संसद तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाया

KC NEWS|लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगती को दूर करने के लिए आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती शुरू करने के आदेश पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगति को दूर करते हुए आरक्षित वर्ग के प्रभावित अभ्यर्थियों की भर्ती करने का आदेश दिया है। साथ ही, सरकार ने भर्ती प्रक्रिया भी आज से ही शुरू कर दी है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगति को दूर करने के लिए पिछले डेढ़ साल से निरंतर आवाज उठा रही थी। इस ज्वलंत मामले के निदान के लिए पार्टी की हर जनसभा से लेकर मीडिया के हर फोरम एवं संसद में भी प्रमुखता से उठाया। आज उत्तर प्रदेश सरकार ने आरक्षण की विसंगति को दूर करने के लिए तत्काल निर्देश दिया है और इस आदेश को आज से ही लागू कर दिया गया है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग व दलित समाज के होनहार अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा यह एक गंभीर मामला था। इस मामले के निदान के लिए हमने पार्टी एवं एनडीए के हर फोरम पर उठाया और अपनी पार्टी अपना दल (एस) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया था।

श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए दृढ़ संकल्प हैं और इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षण प्रक्रिया की विसंगति को दूर करने का निर्देश दिया है। यह आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों की जीत है, जो कड़ाके की सर्दी, बारिश और कड़ी धूप के बावजूद पिछले कई महीने से लखनऊ में आंदोलनरत थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!