October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पूरे प्रदेश में ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’’ मैराथन प्रतियोगिता कराएगी कांग्रेस, 26 दिसंबर को लखनऊ व झांसी में आयोजन

  • कांग्रेस कराएगी ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूं’’ मैराथन प्रतियोगिता
  • लड़कियों की भागीदारी की सशक्त उपस्थित दर्ज कराएगी कांग्रेस
  • पूरे प्रदेश में ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूं’’ मैराथन कार्यकम
  • प्रथम तीन विजेताओं को स्कूटी व चौथे से 25 नंबर तक के विजेता को स्मार्ट फोन मिलेगा, ऐसे करेंगे आयोजन

KC NEWS| लखनऊ
महिलाओं को अपने हक-अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं उनमें एक नया संदेश देने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को स्कूटी व अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार देकर उनका प्रोत्साहन करेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रदेश की महिलाओं की राजनैतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के साथ उनके प्रोत्साहन के लिए ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस पार्टी कर रही है। इसी के क्रम में आने वाली 26 दिसंबर को लखनऊ में व झांसी में प्रतियोगिता कराई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन:
ममता चौधरी ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष रखी गयी है और पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क रखा गया है, पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ-साथ फार्म जमा करके भी प्रतियोगिता में शामिल हुआ जा सकता है। लखनऊ में होने वाली 5 किलोमीटर की इस मैराथन प्रतियोगिता की शुरुआत, प्रातः 8:00 बजे, 1090 चौराहे से प्रारंभ होगी, पंजीकरण फार्म उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में अवनीश से मोबाइल नंबर 8368408358 पर सम्पर्क कर जमा कर सकते हैं। लखनऊ में प्रसिद्ध अभिनेत्री और खेल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मंदिरा बेदी और राजीव शुक्ला मैराथन प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाएंगें।
मेरठ में हो चुका है आयोजन:
विगत दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरठ में ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ मैराथन का प्रथम आयोजन हुआ था। इसमें महिलाओं-बेटियों ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पुरस्कार विवरण:
प्रथम तीन विजेताओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मिलेगी
चौथे नंबर से 25 तक के विजेताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे
उसके बाद विजेताओं को 100 फिटनेस बैंड, 1000 मेडल दिए जाएंगे
उसके बाद के प्रतिभागियों को 100 फिटनेस बैंड , 1000 मेडल दिए जाएंगे, प्रतियोगिता में कुल 128 पुरस्कार दिए जायेंगें और प्रत्येक प्रतिभागी लड़की को मैराथन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ लिखी टी-शर्ट और बैच एवं बैंड दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!