आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल व शौचालय निर्माण कार्य तय टाइम पर पूरा नहीं होने पर सीडीओ तल्ख

- सदर विधायक ने किया मूड़ाडीह में आंगनबाड़ी केंद्र भवन व वन ब्लाक टू पार्क का लोकापर्ण
KC NEWS| यूपी के जनपद देवरिया सीडीओ रवींद्र कुमार रविवार को कुछ तल्ख नजर आए। माजारा आंगनबाड़ी केंद्र भवन और केंद्रों पर पेयजल व शौचालय निर्माण का कार्य तय टाइम पर पूरा नहीं होना बताया जा रहा है। बताया गया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2018-19 में आवंटित 73 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जिम्मे था, लेकिन इनमें कईयों के कार्य अधूरे हैं तो एक-आध स्थानीय विवादों के अड़चनों के पेच में फंसा है। अड़चनों का खुलासा तब हुआ, जब सीडीओ ने गूगलमीट से कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा में गौरीबाजार व भलुअनी ब्लॉक में आवंटित 9 भवन, सदर और पथरदेवा में 8 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य को ससमय पूर्ण कर हस्तगत करा दिए जाने पर यहां के अवर अभियंताओं की तारीफ की गई, वहीं दूसरी तरफ सलेमपुर के अवर अभियन्ता अखण्ड प्रताप सिंह, बनकटा व भाटपाररानी के अवर अभियन्ता लाल बहादुर और बरहज व भागलपुर के अवर अभियन्ता अखिलेश कुमार दूबे की प्रगति खराब होने पर इन्हें चेतवानी दी गई। इन्हें हर हाल में 31 दिसंबर 2021 तक कार्य पूर्ण करा लेने की टाइम लाइन निर्धारित की गई है। साथ ही यह हिदायत दी है कि निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण न होने पर विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
समीक्षा में विकास खण्ड-देसही देवरिया ग्राम पंचायत पड़ियापार में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र को विवादित होना बताया गया। बताया गया कि उक्त ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवंटित भूमि का विनिमय उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा नियमानुसार किया जा चुका है। निर्देशित किया गया कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से समन्वय कर तत्काल कार्य शूरू कराया जाय। यदि किसी अराजक तत्व के द्वारा शासकीय कार्य में अनावश्यक व्यवधान डाला जा रहा हो, तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराई जाए।
उधर, सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने रविवार को ग्राम पंचायत मूड़ाडीह में आंगनबाड़ी केंद्र भवन व वन ब्लाक टू पार्क योजना अन्तर्गत पार्क का लोकापर्ण किया। मौके पर भाजपा नेता अजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सदर कृष्ण कान्त राय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ओम प्रकाश गूप्ता, सतीश शाही, ब्लाक टीए अद्भुत शुक्ला व ग्राम प्रधान रामानुज तिवारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- 69 हजार शिक्षक भर्ती: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी व अमित शाह का आभार व्यक्त किया
- भाजपा सरकार में संविधान खतरे में, इसने देश को जुमलों के सिवाय कुछ नहीं दिया: राधिका पटेल
- पूरे प्रदेश में ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’’ मैराथन प्रतियोगिता कराएगी कांग्रेस, 26 दिसंबर को लखनऊ व झांसी में आयोजन
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…