यूपी चुनाव 2022 : अपना दल (एस) ने विधानसभाअध्यक्षों का बढ़ाया पॉवर
- विधायकी का चुनाव लड़ने वालों के लिए दावेदारी को लेकर आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू
- सामाजिक न्याय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : आशीष पटेल
KC NEWS| लखनऊ
सत्ताधारी भाजपा का मजबूत घटक दल अपना दल (एस) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विधायकी का चुनाव लड़ने वालों के लिए दावेदारी को लेकर पार्टी की शर्तों के मुताबिक आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया है, जो 7 जनवरी तक चलेगा। वहीं पार्टीं हाईकमान ने विधानसभा अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में उम्मीद्वारों के चयन करने का पॉवर भी दे दिया है। खबर है कि पार्टी विधानसभा स्तर पर एक कमेटी गठित करेगी, इस कमेटी में जोन प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष शामिल किए जाएंगे। कमेटी की मंजूरी के बाद ही आवेदक के आवेदन पर शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा। बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर बनाई गई कमेटी में विधानसभा अध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण रखी गई है।
रविवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के नेतृत्व में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक कैम्प कार्यालय 1 ए माल एवेन्यू में आयोजित हुई। इसमें पार्टी-संगठन के जोन प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। जहां विधानसभा स्तर पर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि कमेटी में जोन प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष अपनी-अपनी विधानसभा के उम्मीद्वार का प्रस्ताव विधानसभा प्रभारी को देंगे। इसके बाद यह प्रस्ताव जोन प्रभारी के माध्यम से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक जाएगा। प्रस्ताव पर कमेटी के सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी मुहर लगाएंगे, तभी शीर्ष नेतृत्व उस पर विचार करेगा। कमेटी के एक भी पदाधिकारी ने यदि प्रस्ताव का नामंजूर किया तो उस पर शीर्ष नेतृत्व विचार नहीं करेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में दावेदारी को लेकर आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया गया है, विधानसभा स्तर पर गठित कमेटी की मंजूरी के बाद ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आवेदक को टिकट देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की सफलता में विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और बूथ सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि गांव-गांव में पार्टी द्वारा उठाए गए सामाजिक न्याय के मुद्दों और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, आरबी सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक डॉ. लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल्, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह, कौशल सिंह, केके पटेल, राजेश पटेल बुलबुल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, दिनेश बियार, गिरजेश पटेल, पप्पू माली, सुरेंद्र मौर्य, हरिश्चंद्र पटेल सहित पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी और जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…