December 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीएम ने पढ़ाया पाठ, राजनीतिक दलों से कहा-कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कर प्रजातंत्र को मजबूत करने में सहभागी बने

देवरिया प्रशासन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट  और कोविड-19 प्रोटोकाल की जानकारी

KC NEWS| देवरिया

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आशुतोष निरंजन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट और कोविड-19 प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाया। सोमवार को गांधी सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी साझा करते हुए डीएम ने बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट निर्वाचन से जुड़े सभी हितधारको की सहमति से बना है। इसे लागू करने का उत्तरदायित्व प्रशासनिक मशीनरी के साथ-साथ राजनीतिक दलों का भी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से इसका पालन कर प्रजातंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही इसका उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।

डीएम ने प्रतिनिधियों को सुविधा एप की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डबल डोज वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति को ही राजनीतिक दल पोलिंग एजेंट की नियुक्ति करें। प्रत्याशी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु केवल दो व्यक्ति नामांकन कक्ष में जा सकते हैं। नामांकन हेतु केवल दो वाहनों की ही अनुमति होगी। कोविड गाइडलाइन के तहत चुनाव प्रचार डिजिटल माध्यम से होनने हैं। बताया कि 15 जनवरी 2022 तक कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली/बाइक रैली का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा नहीं किया जाएगा।

कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सख्ती के साथ कराया जाएगा। पब्लिक रूट, किसी चैराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक/नुक्कड़ सभा या नाटक आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उसके खिलाफ वाद पंजीकृत कराया जाएगा।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में छठे चरण में चुनाव होगा, निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 04 फरवरी 2022, नामनिर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022, नामनिर्देशन की जांच की तिथि 14 फरवरी 2022, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022, मतदान की तिथि 03 मार्च 2022, मतगणना की तिथि 10 मार्च 2022 है।

बैठक में एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, भाजपा के मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय, सपा के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार यादव, बसपा के जिला सचिव रोहित कुमार गौतम, कांग्रेस के शिव शंकर, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव और हृदय नारायण जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!