योगी सरकार को योगी कैबिनेट के एक मंत्री ने दिया बड़ा झटका, जानें स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या लगाया आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को भेजे गए इस्तीफा पत्र में लिखा-विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया
KC NEWS। लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर राजनीतिक दलों में चल रहे दंगल के बीच एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को योगी सरकार को योगी कैबिनेट के एक मंत्री ने बड़ा झटका दे दिया है।
जी हां, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को भेजे गए इस्तीफा पत्र की जानकारी फेसबुक पर भी शेयर किया है।
इसके बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि इनके अलावा पिछड़ी जाति से आने वाले पूर्वांचल के एक और मंत्री के योगी सरकार से इस्तीफा देने के साथ-साथ कई विधायकों के भी इस्तीफा देने की
अटकलें भी राजनैतिक गलियारे में तैर रही है।
उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया है।
जानें अपने इस्तीफा पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या लिखा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को भेजे गए इस्तीफा पत्र में उल्लेख किया है कि…“माननीय राज्यपाल जी , राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।
यह भी पढ़ें…
- चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा…जानें कब किस शहर के किस विधानसभा में होगा मतदान
- किसानों को सीएम योगी का तोहफा, 50 फीसदी कम होगा बिजली बिल
- डीएम ने पढ़ाया पाठ, राजनीतिक दलों से कहा-कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कर प्रजातंत्र को मजबूत करने में सहभागी बने
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…