एनडीए यूपी की 403 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन सहयोगी दल कितनी सिटों पर लड़ेगा अभी भी असमंजस

UP Assembly Election 2022
- एनडीए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा
KC NEWS | UP Assembly Election 2022 को लेकर एनडीए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद एक बात तो साफ हो गई कि भाजपा सहयोगी दलों के साथ प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन एक बात अभी भी साफ नहीं है कि सहयोगी दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हाल के दिनों में एनडीए में शामिल निषाद पार्टी कितनी सिटों पर और भाजपा और एनडीए के घटक दल के रूप में चौथा चुनाव लड़ने जा रहा अपना दल (एस) कितनी सिटों पर चुनाव लड़ेगा। इसको लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है।
एनडीए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सिटों को लेकर सहयोगी दलों के नेताओं के फोन घनघनाने लगे कि अब तो बैठक समाप्त हो गई कितनी सिटों पर फैसला हुआ, लेकिन माकूल जवाब नहीं मिलने से सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं में उत्सुकता के साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है। बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया को बताया कि भाजपा और अपना दल (एस) व निषाद पार्टी के साथ बैठक में प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा हो गई है। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के जिस मंत्र को लेकर हम लोग चले हैं, सेटर ऑफ स्प्रेट में सबको साथ लेकर चलने का जो हमलोगों का मंत्र था उसे पूरा किया है। इसी मंत्र को लेकर हम सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
अनुप्रिया पटेल ने सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद की, कहा-नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 % आरक्षण एनडीए की देन, 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण की विसंगति मुख्यमंत्री योगी ने दूर की
बैठक के बाद मीडिया के सामने आईं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 फीसदी का आरक्षण देने का फैसला लिया गया। यह मसला अभी का नहीं था, यह मसला तब भी था जब देश और प्रदेश में दूसरे दलों की सरकार थी, लेकिन उस समय किसी ने यह मांग नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण की विसंगति के कारण महीनों अभ्यर्थी आंदोलनरत थे, किसी ने आवाज उठाई। लेकिन अपना दल (एस) बराबर इस मांग को उठाता रहा है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मसले का संज्ञान लिया और आरक्षण की विसंगति को दूर किया। ये दो ताजा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन दल पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश की जनता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।
ये हस्तियां रहीं मौजूद
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, ख्पी डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपना दल (एस) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज मॉजूद थे।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…