देवरिया : बहोर-धनौती गांव के कई एकड़ खेत जलमग्न, जांच के लिए डीएम ने गठित की कमेटी

- एसडीएम ने दल-बल के साथ किया गांव का दौरा
KC NEWS| सरयू नदी के किनारे बसा बहोर-धनौती गांव की सैकड़ों एकड़ खत क्यों जलमग्न है, अब इसकी जांच होगी। इसके लिए डीएम आशुतोष निरंजन ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है। डीएम ने टीम से एक दिन के अंदर यह रिपोर्ट मांगा है कि न ही बाढ़ है और बारिश का मौसम है फिर भी खेत जलमग्न है। जारी निर्देश में डीएम ने कहा है कि उक्त गांव के पास नदी के पानी में कहां रिसाव हो रहा है, टीम इसकी जांच करे। मामला यूपी के जनपद देवरिया की तहसील बरहज क्षेत्र से जुड़ा है।
तीन सदस्यीय कमेटी में यहां के एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है और अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग और सहायक अभियंता अशोक द्विवेदी को सदस्य नामित किया गया है। डीएम ने जांच कमेटी को स्थलीय निरीक्षण कर 22 जनवरी की सायं तक पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि पानी के रिसाव की वजह से किसानों की कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। शीघ्र ही इसके कारण को चिन्हित करके पानी के रिसाव को रोका जाएगा।
उधर, डीएम के आदेश के बाद में एसडीएम ने दल-बल के साथ शुक्रवार को बहोर-धनौती गांव का दौरा किया। नाले से जल निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि खेतों में जलभराव के कारण की जांच के लिए टीम शनिवार को भी दौरा करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि कारण को चिन्हित कर खेतों को जलमग्नता से बचाने के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : भाजपा ने की 85 नामों की दूसरी लिस्ट जारी, ओबीसी-दलित को तरजीह
- एनडीए यूपी की 403 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन सहयोगी दल कितनी सिटों पर लड़ेगा अभी भी असमंजस
- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…