November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : मिर्जापुर की कजली लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव को मिला ‘पद्मश्री’ का सम्मान

  • अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री से की थी सिफारिश

KC NEWS| यूपी के जनपद मिर्जापुर की कजली लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में विशेष योगदान देने ‘पद्मश्री’ के सम्मान से नावाजा जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की। लोक गायिका की विधा और उनके समपर्ण को देखते हुए ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सिफारिश किया था। 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कजली लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव को शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘पद्मश्री’ के सम्मान से जनपद मिर्जापुर का गौरव बढ़ा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार शामिल है। यह विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तियों को उनके विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। अजीता श्रीवास्तव 41 वर्षों से मिर्जापुर की लोकधरोहर कजली विद्या के संरक्षण और उसके प्रचार-प्रसार को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!