चुनाव से जुड़े कार्मिकों का ससमय हो ड्यूटी पत्र वितरण: सीडीओ
- निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों को लगे बूस्टर डोज
KC NEWS|देवरिया
विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के सम्पदान हेतु मतदान कार्य में लगे मतदान कार्मिको के पूर्ण वैक्शीनेशन के सम्बन्ध में दिनांक 28.01.2022 को अपरान्ह 12:00 बजे गूगल मीट पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सह कार्मिक प्रभारी श्री श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, सन्तोष कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नीरज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा विभिन्न विभागो के कार्यालयाध्य उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी देवरिया द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष कलेक्ट्रेट देवरिया में स्थिति एन०आई०सी० से समस्त मतदान कार्मिको की ड्यूटी प्राप्त कर ससमय वितरित करा दे। ताकि सम्बन्धित कार्मिक को प्रशिक्षण के सम्बंध में समय से जानकारी प्राप्त हो जाये। पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टर कालेज, टाउन हाल परिसर, देवरिया एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण एस०एस०बी०एल० इण्टर कालेज, गोरखपुर रोड, देवरिया में दिनांक 31.01. 2022 से 3.02.2022 तक दो पालियों में प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक एवं अपरान्ह 02:00बजे से 04:00 बजे तक दिया जायेगा।
समस्त कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेगे कि उनके कार्यालय के अधीन कार्यरत जो भी कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया में लगे है, उनको वैक्शीन की द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लग जाये तथा जिन कार्मिको को द्वितीय डोज लगे हुए तीन माह का समय व्यतीत हो चुका है, वे कार्मिक अनिवार्य रूप से PRECAUTION डोज लगवा ले। इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष की होगी।
यह भी पढ़ें…
- बिहार के दोस्त यूपी में एक-दूसरे पर चलाएंगे तीर, जदयू ने 20 प्रत्याशियों की जारी की सूची
- भाजपा ने 91 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर से लड़ेंगे चुनाव
- UP Assembly Election-2022 : भाजपा ने की 85 नामों की दूसरी लिस्ट जारी, ओबीसी-दलित को तरजीह
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…