बसपा व सपा को झटका: पूर्व कैबिनेट मंत्री रंगनाथ मिश्र व पूर्व विधायक मनीष रावत भाजपा में शामिल
- चुनाव के ऐन मौके पर भी नेताओं का पाला बदलने का खेल जारी है
KC NEWS लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा ने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष रावत ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी।
रंगनाथ मिश्रा भाजपा की रामप्रकाश गुप्ता की सरकार में राज्य मंत्री और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ये भदोही की औराई से विधायक रह चुके हैं। पिछले काफी समय से ये भाजपा नेताओं के संपर्क में थे।
सीतापुर के सिधौली से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता मनीष रावत ने भी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। सपा ने इस बार मनीष रावत का टिकट काट कर उनकी जगह पर बसपा से सपा में शामिल होने वाले हरगोविंद भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि सपा से टिकट कटने पर मनीष रावत फूट-फूटकर कर रोए थे। हालांकि सपा ने मनीष रावत की सास एवं पूर्व सांसद सुशीला सरोज को लखनऊ की मलिहाबाद से प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें…
- उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों पर 3 व 7 मार्च को होगा मतदान
- आयोग द्वारा चिन्हित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागों के साथ डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक
- जनवरी माह में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए चलेगा तीन दिवसीय मेगा-अभियान
- चुनाव से जुड़े कार्मिकों का ससमय हो ड्यूटी पत्र वितरण: सीडीओ
- भाजपा ने 91 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर से लड़ेंगे चुनाव
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

