October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में 52 पीठासीन अधिकारी तथा 74 मतदान अधिकारी प्रथम पाये गये अनुपस्थित

  • सीडीओ ने अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन किया बाधित
  • कल भी अनुपस्थित रहने पर होगा एफआईआर

KC NEWS।देवरिया

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु आज  मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज टाउन हाल में प्रथम / द्वितीय पाली में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल-52 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण एस०एस०बी०एल० इण्टरमीडिएट कालेज में प्रथम / द्वितीय पाली में कराया गया, जिसमें 74 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार कुल 126 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन रोका गया है तथा निर्देशित किया गया है कि समस्त अनुपस्थित कार्मिक  01 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!