October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Up Assembly election-2022 : सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के प्रचार पर रहेगी आयोग की विशेष नज़र

Up  Assembly Election-2022

  • सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री की लेनी होगी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की पूर्वानुमति
  • प्रत्याशियों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एकाउंट्स का ब्यौरा देना होगा
  • सोशल मीडिया से चुनाव प्रचार पर किये गए खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगे
  • सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने के लिए रखे गए कार्मिकों का वेतन व्यय भी चुनाव खर्च में जुड़ेगा

KC NEWS । देवरिया

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की विशेष निगाह रहेगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चुनाव-प्रचार के लिए किए गए खर्च प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में जोड़े जाएंगे। उक्त बातें विधानसभा चुनाव 2022 में मीडिया प्रबंधन प्रभारी/मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने कही। उन्होंने कहा कि फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, कू सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की सतत निगरानी की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया निगरानी में दक्ष कार्मिकों की शिफ्टवार तैनाती की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया साइट्स पर दिए जाने वाले विज्ञापन पूर्व प्रमाणन की परिधि में आते हैं। अतः राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट आधारित किसी भी मीडिया/वेबसाइट के लिए कोई भी राजनीतिक विज्ञापन के लिए निर्धारित फॉर्मेट पर पूर्वानुमति आवश्यक होगी।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन व्यय के साथ-साथ विज्ञापनों को कैरी करने के लिए इंटरनेट कंपनियों और वेबसाइटों को किए गए भुगतान, विषय-वस्तु के रचनात्मक विकास पर होने वाले प्रचार संबंधित प्रचालनात्मक व्यय एवं प्रत्याशी और राजनीतिक दलों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों की टीम को दिए गए वेतन और मजदूरी पर प्रचालनात्मक व्यय आदि भी शामिल होंगे।

प्रत्याशियों को देनी होगी सोशल मीडिया एकाउंट्स की सूचना 

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी नामांकन करते समय प्रपत्र संख्या 26 में शपथ पत्र दाखिल करेंगे। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार उक्त प्रपत्र के पैरा संख्या-3 में प्रत्याशी को ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और प्रामाणिक सोशल मीडिया एकाउंट्स से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!