November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP Assembly Election-2022 : देवरिया में चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग से 45 पीठासीन अधिकारी और 49 प्रथम मतदान अधिकारी गायब मिले

ECI

UP Assembly Election-2022

  • विभागाध्यक्षों को शतप्रतिशत मौजूदगी कराने के लिए निर्देश, दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी

KC NEWS| यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर मतदान कर्मियों को दी जा रही चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग में 45 पीठासीन अधिकारी और 49 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए है। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। इन सभी के विभागाध्यक्षों को शतप्रतिशत मौजूदगी को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह चेतावनी भ् दी गई है कि यदि बुधवार को भी ट्रेनिंग से गायब रहे तो उन सभी के खिलाफ आयोग की गाईड लाइन के मुताबिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।  

सीडीओ सह प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने को लेकर मंगलवार को इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज टाउन हाल में मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई गई। पीठासीन अधिकारायों की यह ट्रेनिंग प्रथम और द्वितीय पाली में सम्पन्न हुई। जिसमें 45 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी प्रथम की ट्रेनिंग एसएसबीएल इण्टरमीडिएट कॉलेज में प्रथम और द्वितीय पाली में हुई, इसमें 49 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाये गये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 9 पीठासीन अधिकारी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारी जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें निर्देशित करें कि वे 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को भी अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!