Corona Update: बीते 24 घंटे में 1000 से अधिक लोगों ने गवायीं जान, 1.72 लाख मरीज, सक्रिय मामले 15 लाख के पार

- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार (3 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 (1,72,433) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 6.8 फीसदी अधिक हैं
KC NEWS|देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार (3 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 (1,72,433) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 6.8 फीसदी अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 15.33 लाख (15,33,921) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2.59 लाख( 2,59,107) रही। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 10.99 फीसदी पर आ गई है।
मृतकों की संख्या में तेजी
तीन दिन में ही कोरोना ने 4000 लोगों की जान ले ली। हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में केस भले ही कम हुए हों लेकिन मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि कल की तुलना में आज कम लोगों की मौत हुई है।
फिर बढ़े मामले
बता दें कि बीते बुधवार को 1.61 लाख केस सामने आए थे लेकिन आज गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार 1.67 लाख मामले सामने आए हैं। यानी कि कल की तुलना में 6 फीसदी अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को जारी आंकड़े में 1.67 लाख केस सामने आए थे वहीं सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए थे।
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/DJfNqlJjmf pic.twitter.com/ITddUaSnD9
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 3, 2022
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। बीते 24 घंटों में यहां 3,023 मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले दिन यहां 2,683 मरीज सामने आए थे।
यह भी पढ़ें…
- चौरीचौरा विधानसभा से श्रवन निषाद और मेंहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी एनडीए उम्मीदवार
- UP Assembly Election-2022 : सिराथू से डिप्टी सीएम केशव को टक्कर देंगी कांग्रेस की सीमा
- सपा ने 12 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, दस्यु ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल मानिकपुर से लड़ेंगे चुनाव
- यूपी विधानसभा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने कौन कहां से लड़ेगा
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…