Basant Panchami 2022:जानें वसंत पंचमी पर क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा आराधना ?
- आज वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा। हिंदू धर्म में वसंत पंचमी का खास महत्व है। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है
KC NEWS|वसंत पंचमी का पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है। वसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु का भी आगमन होता है। वसंत ऋतु को सभी छह ऋतुओं में ऋतुराज के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। आइए जानते हैं वसंत पंचमी को मां सरस्वती की आराधना क्यों की जाती है और वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त और उसका महत्व क्या है।
वसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का महत्व
मान्यता है बसंत पंचमी ही वो दिन था जब वेदों की देवी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन को शिक्षा या कोई अन्य नई कला शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से साधकों को अपने घर में सरस्वती यंत्र स्थापित करना चाहिए। यदि आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, यदि आपके जीवन में निराशा का भाव है तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन अवश्य करें।
इसलिए होती है वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा
मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। शास्त्रों एवं पुराणों कथाओं के अनुसार वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा को लेकर एक बहुत ही रोचक कथा है। पौराणिक कथा के अनुसार, सृष्टि के प्रारंभ में भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्मा ने मनुष्य की रचना की। हालांकि अपनी रचना से ब्रह्मा जी संतुष्ट नहीं थे। उदासी से सारा वातावरण शांत सा हो गया था। यह देखकर ब्रह्माजी ने अपने कमण्डल से जल छिड़का। उन जलकणों के पड़ते ही पेड़ों से एक शक्ति उत्पन्न हुई जिनके एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में पुस्तक थी। उनके तीसरे हाथ में माला और चौथा हाथ वरद मुद्रा में था। जैसे ही उस देवी ने वीणा की मधुर तान छेड़ी सृष्टि की प्रत्येक वस्तु को आवाज मिल गई।
यह भी पढ़ें…
- EARTHQUAKE: जम्मू-कश्मीर व दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
- Uttar Pradesh: 6 फरवरी के बाद प्रदेश में खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज
- बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की लूप लपेटा 4 फरवरी को Netflix पर होगी रिलीज
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैंकर्स संग बैठक,संदिग्ध ट्रांजेक्शन की दी जाएगी सूचना
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…